Sunday, March 31, 2024

pustakophaar 2024

 

 पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -3, झाँसी

पुस्तकों-उपहार उत्सव 2024-25

 प्यारे बच्चों 

         जैसा कि आप जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय प्रतिवर्ष नए सत्र की शुरुआत में पुस्तक उपहार उत्सव बनाता है। इस उत्सव में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा की किताबों को विद्यालय में जमा करते हैं और अगली कक्षा की पुस्तकें यदि उपलब्ध हो तो पुस्तके प्राप्त करते हैं। केंद्रीय विद्यालय की पुस्तको उपहार योजना निशुल्क है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ों को काटने से बचाना है क्योंकि कागज पेड़ों से ही बनते हैं । यदि आप सब इस पुस्तक उपहार योजना /उत्सव में पुरानी कक्षा की पुस्तकों को दान करके और अगली कक्षा की पुस्तकें प्राप्त करके भाग लेते हैं तो जाने अनजाने में कितने पेड़ों को कटने से बचा सकते हैं 

 प्यारे बच्चों,

 पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 मे पुस्तक-उपहार उत्सव 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक मनाया जाएगा, आप इसमे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और सैकड़ों पेड़ों को कटने से बचाएं। इसके लिए आप पुस्तकों को एक पैकेट  मे पैक कर उस पर अपना नाम व पुस्तकों की संख्या लिख कर लाये। जो विद्यार्थी इस सत्र  मे पुस्तके  लेना चाहते है वे अपना नाम अपने नई कक्षा के  कक्षा अध्यापकों को सूचित करे । आपको पुस्तके कक्षा अध्यापकों द्वारा कक्षाओ मे ही उपलब्ध कराई जायेंगी । अन्य किसी भी जानकारी  के लिए आप पुस्तकालय मे  पुस्तकालय-अध्यक्ष दीप्ति कश्यप से संपर्क कर सकते है।

धन्यवाद




No comments:

Post a Comment

OLDER BLOG POST

pustakophaar 2024